बकेवर थाना परिसर में शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाधान दिवस का आयोजन किया गया। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के न पहुँचने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने स्वयं भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई की। इस दौरान कुल 12शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 6 मामलों पर टीम को मौके पर भेजकर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को दी।