कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सनवारा के समीप भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई है। हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के पानी के साथ पहाड़ी से मलबा सड़क पर आने के कारण दलदल बन गया है। मौके पर एनएचएआई की टीम हाईवे को सुचारु करने के प्रयास कर रही है।