हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा की ओर से रामगांव की ओर पैदल जा रहे एक युवक को किसी वाहन ने जोरदार टक्टर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सिर और सीने से अत्यधिक खून बहने लगा। वाहन सहित चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस सेवा की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। साथ ही पुलिस को हादसे की जानकारी दी है।