आगामी त्यौहार गणेश उत्सव, ईद मिलादुन्नबी, पर्यूषणपर्व को लेकर बंडा थाना के थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन रविवार को शाम 4 बजे से किया गया। बैठक बंडा अनुविभागीय अधिकारी रवीस श्रीवास्तव एसडीओपी प्रदीप बाल्मीकि की उपस्थिति में की गई। जिसमें बंडा थाना प्रभारी अंजलि उदैनिया नगर परिषद सीएमओ आरसी अहिरवार विद्युत विभाग से डी ई सहित नगर के गणमान्य नागर