कोतवाली बागपत क्षेत्र के अहेड़ा रेलवे हाल्ट पर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजकर 10 मिनट पर सहारनपुर से दिल्ली को जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक प्रेमी युगल कूद गया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मौके पर मौजूद यात्रियों ने घायल युवती को जिला अस्पताल बागपत लेकर पहुंचे।