प्रदेश के स्पेशल डीजी जेल,अखेतो सेमा और सर्किल जेल अधीक्षक,लक्ष्मण भदोरिया ने गुरुवार को दोपहर जिला जेल नीमच का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल के सभी हिस्सों का गहनता से जायजा लिया और जेल में बंद सभी कैदियों से सीधी बातचीत की। निरीक्षण के दौरान श्री सेमा और श्री भदोरिया ने जेल में दी जाने वाली सुविधाओं सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया