ग्यारसपुर के ग्राम अंबार में रहने वाले अहिरवार परिवार ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की जिसमें उन्होंने गांव के ही कुछ लोधी समाज के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विमान निकालने के दौरान परंपरा अनुसार विमान अहिरवार समाज के घर पर पूजा-अर्चना के लिए रोका था, इसी बात को लेकर लोधी समाज के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया।