मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने मारपीट समेत अन्य मामले में चार्जशीटेड एक महिला समेत पांच के खिलाफ शनिवार को 3 बजे आरोप तय किया। अदालत ने बसंत करमाली, सागर नायक, राजधन पाहन, रंथु उरांव और काजल देवी पर मारपीट, संपत्ति को क्षति, धमकी देने आदि में आरोप तय किया है।