बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के ग्राम आमगाँव निवासी 28 वर्षीय मोहित पटेल पुत्र नेत्रपाल व माझिया गांव निवासी साहब सिंह पुत्र मोतीराम एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के साई वाली तकिया व होतीराम भट्टे के निकट बोलेरो कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें मोहित पटेल व साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।