खाजूवाला कस्बे में लगातार हो रही चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। बीती रात एक दुकान में छ चोर घुसे और दुकान से करीब चार किंवटल तांबे के तार चुराकर ले गए। आक्रोशित लोगों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस गश्त पर सवाल उठाए। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस अब तक एक चोरी का खुलासा कर पाई है जबकि दर्जनों चोरियों में करोड़ों का नुकसान हो चुका है।