विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखई में आज महिलाओं के आय बढ़ाने के लिए सहभागी समाज सेवी संस्था के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जो हाईइंपैक्ट मेगा वाटर सेड परियोजना वाटर सेड उन्मुखीकरण व आजीविका प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को मुर्गी पालन मछली पालन लाख पालन पशुपालन करने का आजीविका प्रशिक्षण दिया गया।