थाना नंदग्राम क्षेत्र के हिंडन विहार इलाके मैं चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। घटना सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है। इलाके में स्थित एक स्क्रैप के गोदाम को चोरों ने निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार चोर ईको कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और फिर कुछ ही मिनटों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।