रामपुर में सड़क दुर्घटना में मृत महिला के पति को लगभग पांच वर्ष बाद आपदा की राशि चार लाख रुपए दिए गए. शनिवार शाम 5 बजे बताया गया कि अंचल अधिकारी नवीन कुमार सिंह के द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत रामपुर वार्ड 12 निवासी जैफ़ुल खातून के पति मो अमालुद्दीन को चार की राशि का वितरण किया.