मिल एरिया थानाक्षेत्र के,चकददार निवासी संजय यादव ने, मंगलवार को समय करीब,5 बजे डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि,29 लाख में बेची गई जमीन में बंटवारे के पैसे को लेकर,भतीजे ने अपने चाचा पर दादी की,हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।जिसको लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई थी।लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिस पर,डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।