कोतवाली श्रीनगर में बीते 22 मार्च 2025 को बालावाला देहरादून निवासी जगदीश बमरडा द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें बताया गया कि दीपक बमराड़ा द्वारा अपनी जमीन एवं दुकान को बेचने के नाम पर उनसे 15 लाख रुपए लिए गए, किंतु आरोपी ने न तो जमीन/दुकान उनको दी और न ही रुपए वापस किए। जब उनके द्वारा रुपए वापस करने की मांग की तो आरोपी लगातार बात टालता रहा।