नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वीरवार को 10:30 बजे विधानसभा में पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रदेश के कई जिलों में भारी आपदा के चलते भारी नुकसान हुआ है। कई जिलों में सड़क संपर्क मार्ग टूट गया है और लोग फंसे हुए हैं लेकिन हिमाचल के मुख्यमंत्री एक राजनीतिक कार्यक्रम के लिए बिहार गए हुए हैं और उन्हें हिमाचल के लोगों की जरा भी चिंता नहीं है।