मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर एवं बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की के नेतृत्व में मेहरमा थाना कांड संख्या 85/25 के तहत दर्ज POCSO Act एवं SC/ST Act की धारा 3(2)(v) से संबंधित मामले में मुख्य अभियुक्त विक्रम कुमार रविदास (पिता- सुबोध रविदास, निवासी ग्राम तेतरिया, थाना बलबड्डा, जिला गोड्डा) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।