जींद जिले के करेला गांव निवासी रचना नामक महिला ने आज वीरवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उनके मकान की छत बरसात के कारण गिर गई। गनीमत रहा परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गए। छत गिरने से घर में रखा सारा सामान मलबे के नीचे दबकर खराब हो गया।