ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल खुर्द के निवासी लखनपाल के स्लेटपोश मकान की दीवारें व घर बुधवार शाम के समय जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। बरसात के मौसम में मकान गिरने का खतरा देखते हुए प्रशासन ने लखनपाल को ग्राम पंचायत दधोल के परिसर में अस्थायी रूप से रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।