मुरैना के NH-44 पर दर्दनाक हादसा,तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को पीछे से मारी टक्कर।हादसे में ग्वालियर निवासी युवक का पाँच वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत का शिकार हुआ,जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल और युवक को मामूली चोटें आईं।परिवार धौलपुर दरगाह दर्शन को जा रहा था।घटना काका ढाबा के पास हुई।पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को पकड़ा।हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।