बरही नगर के वार्ड क्रमांक 15 हीरापुर तैयब नगर खजुरा में विगत लगातार दो दिन से तेंदुआ की दस्तक से ग्रामीण दहशत के महौल में है रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला बुधवार को दोपहर 2:00 बजे मौके पर पहुंच कर जांच किया और ग्रामीणों को सावधानी बार रखना जागरूक किया है।