पूर्णिया जिले के जलालगढ़ चौक के पास मंगलवार को शाम के लगभग 7 बजे तेज रफ्तार मैजिक ने बाइक सवार दंपती को रौंद डाला। दंपती बाइक से रिश्तेदार के घर फैमिली फंक्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान घटना घटी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई.महिला की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के बरेटा गांव निवासी राधा देवी (50) के रूप में हुई है.