विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा चिकित्सा गुरुकुलम 2025 का आयोजन 6 और 7 सितम्बर को किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आयुर्वेद विशेषज्ञ और शोधकर्ता एक साथ जुटेंगे, जहां पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और आधुनिक अनुसंधान पर विशेष चर्चा होगी। प्रेस वार्ता में आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को आयुर्वेद के गहन ज्ञान से जोड़ना है।