नई सराय थानाक्षेत्र के उमरी गांव में बीती 26 सितंबर को सामने आए गैंगरेप मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 10 साल की मानसिक बीमार बच्ची को हवस का शिकार बनाया था। जिससे आमजन के भीतर बहुत गुस्सा था। इस मामले में किररौदा निवासी भगवत कुशवाह, अजय उर्फ संजू कुशवाह और जगदीश उर्फ चउआ कुशवाह आरोपी बनाया गया है।