भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम साखिनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सुख देवी की भूसे के कूप में दबने से मौत हो गई। सुखदेवी मवेशियों के लिए भूसे के कूप से भूसा निकालने गई थी। इसी दौरान अचानक कूप गिर पड़ा और वह उसके नीचे दब गई। सुख देवी अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गई है। पुलिस ने पीएम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया।