उमरिया नगर पालिका परिषद अंतर्गत सिंधी कॉलोनी में रखी गई विशाल गणेश प्रतिमा को देखने भक्तों का जन सैलाव उमड़ गया है आपको बता दें कि आज दिनांक 27 अगस्त 25 समय करीब 10 बजे उमरिया सिंधी कॉलोनी में रखी गई विशाल गणेश प्रतिमा जिसमें आज बड़े विधि विधान एवं भक्ति भाव के साथ गणेश जी की स्थापना की गई वहीं गणेश पंडाल को सुसज्जित तरीके से सजाया कर आज स्थापना की गयी है ।