देवरिया के मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर की भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह 10 बजे से प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश शुरू कराई। मंदिर परिसर और आसपास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। बीते दिनों मठाधीश महंत राजेश नारायण दास ने आरोप लगाया था कि मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और उनके परिजन कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।