शिकोहाबाद की अग्रवाल धर्मशाला में जन कल्याण सेवा समिति ने रविवार सुबह करीब 10 बजे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में शहर के कई युवाओं, पुरुषों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समिति के पदाधिकारियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे 'महादान' बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम ज़रूरतमंद मरीजों की जान बचा सकते हैं।