सलखुआ प्रखंड में कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पूर्वी कोसी तटबंध की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग ने कई कदम उठाए हैं। नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश से कोसी नदी का जलस्तर प्रभावित हो रहा है। पिछले महीने सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध पर स्पर संख्या 116.7 किलोमीटर बिंदु पर पानी का दबाव बढ़ गया था।