उपमंडल नादौन के रंगस से बहने वाली कुनाह खड्ड ने बारिश की वजह से रौद्र रूप धारण कर लिया है। इसके चलते प्रशासन ने लोगों से उचित दूरी बनाए रखने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश की वजह से इसके जलस्तर में वृद्धि हो रही है। भारी मात्रा में गाद इस खाद में आई है। कुछ दिन पहले प्रवासी इस खड्ड के नजदीक देखे गए थे। इसके नजदीक जाना खतरनाक साबित हो सकता है।