गुना जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले एक बार फिर उफान पर आ गए। 5 सितंबर को बमोरी इलाके में गुना फतेहगढ़ स्टेट हाईवे पर झागर गांव की नदी उफान पर आने से स्टेट हाईवे बंद रहा। आवागमन बंद होने से लोग परेशान हुए। ग्रामीणों ने बताया, दोपहर से नदी उफान पर आ गई, इसके बाद मार्ग बंद हो गया। नदी किनारे लोग जलस्तर कम होने का घंटों इंतजार करते देखे गए।