बवाना: बवाना थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पहले Ola कैब बुक की। फिर कैब चालक को चाकू मारने की धमकी देकर कैब, नकदी व अन्य सामान लूट लिए। वहीं Google Pay के जरिए चालक से ₹6000 भी अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। पीड़ित की शिकायत पर बवाना थाना पुलिस ने 48 घंटे बाद ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।