विष्णुगढ़ । झारखंडी संस्कृति से जुड़ा प्रकृति पर्व करमा बड़े ही उल्लास पूर्वक विष्णुगढ़, टाटीझरिया और दारू प्रखंड के विभिन्न गांवों में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न अखाड़ों में करमा के मधुर गीतों और मांदर की थाप पर पूरे क्षेत्र में गूंजायमान होता रहा। हर ओर करम पर्व को लेकर उल्लास का माहौल रहा। गुरुवार शाम तक लोग आनंद और भक्ति सागर में गोता लगाते रहे।