थरथरी प्रखंड के मध्य विद्यालय भतहर में मंगलवार की दोपहर तीन बजे बीईओ ने 76 प्रधानाध्यापकों के बीच दो - दो टैब का वितरण किया गया।वीईओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि विद्यालयों में टैब उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में छात्र उपस्थित के फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के साथ साथ साथ छात्रों की उपस्थिति शतप्रतिशत हो एवं समय से चेतना सत्र, कक्षा संचालन, छात्र उपस्थ