शेरगढ़ टापू यमुना नदी में पानी आने से जल मग्न हो गया है यूपी से हरियाणा आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या हम आपको जानकारी दे दे यह पुल अप और हरियाणा को जोड़ता है जिसके चलते इसके ऊपर से पानी निकलने से आने-जाने को परेशानी का सामना करना लोगों को पढ़ रहा है और प्रशासन से इस समस्या का हल करने की मांग कर रहे हैं