बुधवार को दोपहर करीब एक बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी कमल राम, बृजेश जोशी, सीमा फर्त्याल और प्रियंका वर्मा ने खेतीखान विद्या मंदिर में जिला विधिक प्राधिकरण के विशेष अभियान न्याय की बात हमारे साथ स्थाई लोक अदालत के तहत जागरुकता रैली निकाली। उन्होंने रैली के माध्यम से लोगों को कई जानकारियां दी।