नगर के गोलनाकरड़िया में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदार के पिंजरे में कैद होने से लोगों और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दरअसल, लंबे समय से गोलनाकरड़िया में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत थी। शाम होते ही गुलदार की चहलकदमी दिखाई देने लगी थी। दहशत में आए लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।