ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण की आसूचनाओं पर कालाडेरा व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाही को दिया अंजाम अवैध मादक पदार्थ 305 ग्राम गांजा जप्त कर एक नशा कारोबारी को किया गिरफ्तार वहीं सार्वजनिक स्थान पर एक आरोपी को धूम्रपान सामग्री बेचने पर किया गिरफ्तार।