पति की मौत के तीन महीने बाद भी किसान दुर्घटना बीमा का लाभ न मिलने से एक विधवा चांदमुनी देवी अपने परिवार के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। उनके पति, मुन्ना राजभर (45), निवासी सीताकुण्ड परसिया, थाना हल्दी, की मौत 15 फरवरी 2025 को खेत में काम करते समय पेड़ से गिरने से हो गई थी। मंगलवार को दोपहर 1 बजे मायूस होकर वह कलेक्ट्रेट पहुंच कर मदद मांगी है।