चांदी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनगांव गांव से 150 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने शनिवार की शाम 7:30 इस कार्रवाई की जानकारी साझा की। बताया कि आरोपी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी राहुल कुमार को सोन नदी किनारे से शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी में एक बाइक को भी जब्त किया गया है।