अमेठी में गोमती नदी से नवविवाहिता का शव बरामद, ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप अमेठी। 1 सितम्बर बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के मकदूमपुर कला गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गोमती नदी से 20 वर्षीय नवविवाहिता आस्था निषाद का शव बरामद हुआ। सुबह करीब 8 बजे आस्था शौच के लिए घर से निकली थी लेकिन देर तक वापस न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की।