श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान आपदा के बीच भरमौर में फंसे शिवभक्तों को एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन शनिवार को सफ़लतापूर्वक संपन्न हो गया है। वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के माध्यम से भरमौर से कुल 588 श्रद्धालुओं और 5 शवों को चम्बा लाया गया है। इसके अतिरिक्त हेलीकॉप्टरों के माध्यम से बिजली बोर्ड का आवश्यक सामान और दवाएं भी भरमौर भेजी गई हैं।