पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा थाना कछौना का अचानक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर का गहन भ्रमण करते हुए कार्यालय, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क सहित सभी अभिलेखों की जांच की।इस दौरान एसपी महोदय ने संबंधित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जनसंपर्क को और बेहतर बनाने के दिशा-निर्देश दिए।