शिवहर शहर के जीरोमाइल चौक पर सोमवार सुबह पांच बजे करीब एमवीआई के चालक द्वारा दो पिकअप वाहन पर करीब 92 हजार रुपया का चालान काट दिया है. उसके बाद गुस्साए चालक संघ ने शहर के जीरोमाइल चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है. सड़क जाम की सूचना पर सदर बीडीओ राहिल औऱ नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह पहुँचकर समझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ है।