आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा रेंज के जंगल से 27 हाथियों का दल बैगिनझरिया गांव के करीब पहुंच गया है। रविवार की रात हाथियों ने दयाराम मांझी,मयाराम मांझी,परमीन मांझी के कच्चे मकानों में तोड़फोड़ कर बोरे में रखे धान खा गए।