टिहरी जनपद के चंबा-ऋषिकेश नेशनल हाईवे बगड़धार के पास बीती रात से भारी मलवा आने के चलते बंद था। जिसके चलते राजमार्ग के दोनों और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए थे। वाहनों की आवाजाही के लिए एनएच को करीब 21 घंटे के बाद राजमार्ग को वन-वे खोलने में कामयाबी मिली। इसके बाद फंसे वाहनों और राहगीरों ने बड़ी राहत मिली।