बैरिया क्षेत्र के दूबेछपरा और नौरंगा गाँवों में कटान शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। रविवार सुबह से ही राजस्व गाँव नौरंगा के उत्तरी हिस्से में तेज कटान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ विभाग द्वारा लगभग एक महीने पहले बंबुक्रेट विधि से किया गया बचाव कार्य चंद घंटों के कटान में ही बह गया। अब आबादी से कटान स्थल की दूरी कुछ ही मीटर रह गई है।