रामनगर से 14 वर्ष का लड़का 6 सितंबर से है लापता। पिता रामबाबू ने कोतवाली रामनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई है। रामनगर पुलिस आज बुधवार दोपहर 3:00 बजे मामले की जांच कर रही है।रामबाबू का कहना है उनका पुत्र अनिकेत उर्फ सूर्या 6 सितंबर के सुबह लगभग 6:00 बजे घर से निकला था तब से वापस नहीं आया काफी खोजबीन किया है।