खबर तारुन थाना क्षेत्र की गौहनिया गांव की है, जहां निवासी अरुण गिरि ने शनिवार की शाम को बताया कि 20 नवंबर 2021 की शाम 8 बजे कमला विकास नगर में निमंत्रण में अपने पुत्र के साथ बाइक से गया था, जहां से बाइक चोरी हो गई, दूसरे दिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, परंतु 4 वर्ष बाद चोरी गई बाइक का 8 सितंबर को चालान होने का मैसेज आया तो होश उड़ गए, शिकायत किया है।