शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित होती है,इनमें मप्र शासन के अनुसार खिलाड़ियों को कीट देना होती है 16/05/2023 को शासन के आदेश अनुसार सभी खिलाड़ियों को जिला स्तर व संभाग स्तर पर दैनिक भत्ता135रुपए व किट हेतु675रुपए खिलाड़ी को प्राप्त होना अपेक्षित है पर शाजापुर जिले में यह सुविधा नही दी जा रही।इसके लिएABVPनगर इकाई ने शिक्षा विभाग मेंDEOज्ञापन दिया।